स्वीटजरलैंड के राष्ट्रपति अलीन ब्रसियत इन दिनों बांग्लादेश के आधिकारिक दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने देश रहे रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बड़ी मदद का ऐलान किया है.
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शैख़ हसीना से मुलाक़ात के बाद अलीन ब्रसियत ने रोहिंग्याओं के लिए स्वीटजरलैंड की और से मिलने वाली मदद की अलावा एक करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर की और मदद देने का ऐलान किया है.
ब्रसियत ने इस मामले में बांग्लादेश की हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया. इससे पहले स्वीटजरलैंड की और से रोहिंग्याओं के लिए 80 लाख 60 हज़ार अमेरिकी डॉलर पहले ही मिल चुके है.
ध्यान रहे 25 अगस्त के बाद रोहिंग्या बहुल राखिने में म्यांमार सेना के सैन्य अभियान के चलते करीब 7 लाख रोहिंग्या मुस्लिमों को अपने पडोसी मुल्क बांग्लादेश में शरण लेनी पड़ी है.
म्यांमार सेना के इस सैन्य अभियान को सयुंक्त राष्ट्र संघ ने रोहिंग्याओं के खिलाफ जातीय सफाए की संज्ञा दी है. जिसमे उनका कत्ल किया जा रहा है, घरो को जलाया जा रहा है.