नई दिल्ली: ईरान के दौरे पर गयी विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ हुई मुलाकात में पहनी जाने वाली ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गर्म है गौरतलब है की सुषमा स्वराज ने जो ड्रेस पहनी है उसमे साड़ी के ऊपर शाल ओढ़ी है तथा सिर भी ढका हुआ है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गयी है|
हालाँकि कुछ लोगो का ये भी कहना है की ये अच्छी बात है की सुषमा स्वराज ने वहां के रीती रिवाजों का पालन किया,वहीँ कुछ लोग ‘बुरका पहन के फूल खिला है’ सरीखे ट्वीट कर रहे है
आइए देखते है सोशल मीडिया पर इस समय सुषमा स्वराज को लेकर क्या क्या चर्चाएँ हो रही है
हर जगह की धर्म और संस्कृति का आदर करना और उसकी मान मर्यादा को समझते हुए आगे के बारे में सोचना चाहिए।#SushmaSwaraj
— Avanish Parashar (@Kamal9494) 18 अप्रैल 2016
बुरका पहन के फूल खिला है, फूल खिला है।#SushmaSwaraj pic.twitter.com/YTsrL2Saqn
— सर्किल बाबू (@CircleBaboo) 18 अप्रैल 2016
Burkha pehen ke Fool khila hai, Fool khila hai. #SushmaSwaraj
— manishbpl (@manishbpl1) 18 अप्रैल 2016
ईरान में राष्ट्रपति रुहानी से मुलाकात के दौरान #SushmaSwaraj ने सिर ढका,
हिजाब की ही कमी थी ? Shame on #BJPhttps://t.co/3YBRsw0nwL— Mandeep S. Jhajhria (@mandeepjhajhria) 18 अप्रैल 2016