दुनिया के सबसे खूंखार तकफ़ीरीआतंकी संगठन आईएसआईएस ने अफ़ग़ानिस्तान में सुन्नी उलेमाओं का कत्लेआम मचाया हुआ हैं. अब तक नंगरहार प्रांत में आईएस 36 सु्न्नी उलेमाओं को मौत के घाट उतार चूका हैं.
नंगरहार प्रांत के वक़्फ़ बोर्ड के प्रमुख मौलवी ज़ाहिर हक़्क़ानी के अनुसार, राज्य के शिनवार जाति के इलाक़ों में आईएस ने 36 सुन्नी उलेमाओं की हत्या कर दी हैं. इनमे मस्जिद के इमाम से लेकर कई बड़े उलेमा भी शामिल हैं.
इन हत्याओं को लेकर नंगरहार प्रांत के 6 ज़िलों के उलेमाओं ने नंगरहार प्रांत के राज्यपाल मोहम्मद गुलाब मेंगल से मुलाक़ात कर चिंता जाहिर की हैं. उन्होंने राज्यपाल से इस क्षेत्र में सैन्य कार्यवाही में विस्तार करते हुए आईएस के दमन की मांग की हैं.
हक़्क़ानी के अनुसार, आईएस के हाथों इतनी संख्या में सुन्नी उलेमाओं के मारे जाने के कारण मस्जिद के इमाम अपना क्षेत्र और धार्मिक गतिविधियां छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. हालांकि राज्यपाल मोहम्मद गुलाब मेंगल ने उलेमाओं की जान-माल की रक्षा और क्षेत्र में शांति व स्थिरता का वादा किया.