

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान मुसलमानों सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ दिए गए बयानों के कारण अमेरिका में मुसलमानों सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर उत्पीडन के मामले बढ़ गए हैं. जिसके कारण नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं.
हाल ही में ट्रम्प ने पहली बार सार्वजनिक रूप से मुसलमानों के खिलाफ हो रहे इस उत्पीड़न को बंद करने की अपील की हैं. साथ ही उन्होंने मुसलमान सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने का वादा भी किया हैं. क चैनल को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, ‘ऐसी खबरों से मुझे गहरा दुख पहुंचा है और मैं कहना चाहता हूं कि इसे बंद कीजिए.
सीबीएस के ‘60 मिनट’ के इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं यह सुनकर बहुत दुखी हूं और मैं इसे रोकने के लिए कहता हूं. इसे रोकें.’ इस मामले को लेकर जब उनसे पूछा गया था तो उन्होंने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा ना करें. यह भयानक है. मैं इस देश को एकजुट करने जा रहा हूं.
ट्रंप ने आगे कहा कि उनकी जीत से समाज का एक तबका भयभीत है क्योंकि वे लोग उन्हें नहीं जानते हैं. उन्होंने साफ कहा कि लोगों को डरने की कतई जरूरत नहीं है. विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि इनमें बड़ी तादाद पेशेवर प्रदर्शनकारियों की है.