मुसलमानों का उत्पीड़न बंद करें लोग, मुस्लिमों व लातिनों की करेंगे सुरक्षा: डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump, president and chief executive of Trump Organization Inc. and 2016 Republican presidential candidate, speaks during a rally at Grand River Center in Dubuque, Iowa, U.S., on Tuesday, Aug. 25, 2015. President Barack Obama's top business ambassador dismissed Trump's call for a wall along the Mexico border, saying the U.S. is focused instead on expanding business with one of its biggest trade partners. Photographer: Daniel Acker/Bloomberg via Getty Images
Donald Trump, president and chief executive of Trump Organization Inc. and 2016 Republican presidential candidate, speaks during a rally at Grand River Center in Dubuque, Iowa, U.S., on Tuesday, Aug. 25, 2015. President Barack Obama's top business ambassador dismissed Trump's call for a wall along the Mexico border, saying the U.S. is focused instead on expanding business with one of its biggest trade partners. Photographer: Daniel Acker/Bloomberg via Getty Images
Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान मुसलमानों सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ दिए गए बयानों के कारण अमेरिका में मुसलमानों सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर उत्पीडन के मामले बढ़ गए हैं. जिसके कारण नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं.

हाल ही में ट्रम्प ने पहली बार सार्वजनिक रूप से मुसलमानों के खिलाफ हो रहे इस उत्पीड़न को बंद करने की अपील की हैं. साथ ही उन्होंने मुसलमान सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने का वादा भी किया हैं. क चैनल को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, ‘ऐसी खबरों से मुझे गहरा दुख पहुंचा है और मैं कहना चाहता हूं कि इसे बंद कीजिए.

सीबीएस के ‘60 मिनट’ के इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं यह सुनकर बहुत दुखी हूं और मैं इसे रोकने के लिए कहता हूं. इसे रोकें.’ इस मामले को लेकर जब उनसे पूछा गया था तो उन्होंने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा ना करें. यह भयानक है. मैं इस देश को एकजुट करने जा रहा हूं.

ट्रंप ने आगे कहा कि उनकी जीत से समाज का एक तबका भयभीत है क्योंकि वे लोग उन्हें नहीं जानते हैं. उन्होंने साफ कहा कि लोगों को डरने की कतई जरूरत नहीं है. विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि इनमें बड़ी तादाद पेशेवर प्रदर्शनकारियों की है.

विज्ञापन