मिस्र के पुरातत्व विभाग ने खोजी – ‘पैगंबर हजरत मूसा की अल्लाह से पहली बार बात करने की जगह’

St. Catherine’s monastery has a bush that is believed to be the very burning bush which Christians revere that God first spoke to Moses. (Supplied)
St. Catherine’s monastery has a bush that is believed to be the very burning bush which Christians revere that God first spoke to Moses. (Supplied)
St. Catherine’s monastery has a bush that is believed to be the very burning bush which Christians revere that God first spoke to Moses. (Supplied)

मिस्र के पुरातत्व विभाग ने उस जगह को खोज निकालने का दावा किया हैं जिस जगह पर पैगम्बर हजरत मूसा अलेहिस्सलाम ने अल्लाह से पहली बार बात की थी.

अल-आरबिया डॉट नेट में छपी रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के एक पुरातत्वविद्  विभाग ने उस स्थान का पता लगाने का दावा किया जब पहली बार अल्लाह ने हजरत मूसा अलेहिस्सलाम से बात करते हुए कहा था ”तुम अपने जूतें उतार दो, तुम पाक जमीन पर खड़े हुए हो’

1a

मिस्र के पुरातत्व विभाग के अधिकारी डॉक्टर अब्दुल रेहान ने इस बारें में जानकारी देते हुए कहा कि मिस्र में सीना का पहाड़ स्थित हैं. इसी पहाड़ में “सेंट कैथरीन” नाम से मौजूद एक पाक जगह हैं जहाँ पर अल्लाह ने हज़रत मूसा अलेहिस्सलाम से बात की हैं. इस बात का उल्लेख इस्लाम धर्म की पवित्र पुस्तक कुरान और ईसाई धर्म की पुस्तक में भी हैं.

1aa

अब्दुल रेहान ने आगे कहा कि हमारे अनुसंधान में इस बात की पुष्टि होती हैं कि अल्लाह ने हज़रत मूसा अलेहिस्सलाम से इसी स्थान पर उनसे बात की हैं. डॉक्टर रेहान के शोध के अनुसार इस पाक जगह पर एक ऐसी झाड़ी मौजूद है जिसके बारे में माना जाता है कि ये जलने वाली झाड़ी है जहां अल्लाह ने हज़रत मूसा से बात की.

12गौरतलब रहें कि इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार अल्लाह ने मिस्र में मौजूद सीना पहाड़ पर जिसको “कोहे-तूर (तूर का पहाड़) भी कहते हैं पर हज़रत मूसा से बात की.

विज्ञापन