स्पेन: मुस्लिम छात्रा को मिली हिजाब पहनकर अध्ययन की इजाजत

स्पेन में हिजाब पहनने के कारण एक मुस्लिम छात्रा को इंस्टिट्यूट ने ट्रेनिंग देने से मना कर दिया था. लेकिन मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों ने मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनने की अनुमति दे दी.

22 वर्षीय तकवा रजब को स्कूल में हिजाब पहनने पर प्रतिबंधित कर दिया था जिसके बाद रजब ने इसका विरोध किया. तकवा रजब ट्युनिशिया मूल की मुस्लिम छात्रा हैं. रजब द्वारा इस आदेश के विरोध करने के बाद स्पेन में ये मामला गरमा गया था.

वेलेंशिया की रहने वाली रजब को बाहर करने का कारण इंस्टिट्यूट ने उसके आंतरिक नियम बताये जिसमें सर ढका होना ग़लत माना जाता है.  उसके बाद रजब ने मदद के लिए SOS Racism watchdog group से संपर्क किया और इसे अपनी पहचान पर हमला बताया.

गौरतलब रहें कि स्पेन में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने वाला कोई कानून नहीं हैं. रजब को हिजाब पहन कर अध्ययन की अनुमति मिलने पर इंस्टिट्यूट ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

विज्ञापन