सऊदी हुकूमत और दक्षिण कोरिया के मध्य हुए समझौते के आधार पर, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल अब सऊदी के परमाणु बिजलीघर बनाएगा.
एक अरबी अकोजा अखबार के मुताबिक स्मार्ट तकनीकों के आधार पर सियोल सऊदी हुकूमतों के लिए यह बिजलीघर 30 महीनो के अंदर तैयार करेगा. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यह बिजलीघर 2018 तक कम्पलीट हो जायेगा. इस बिजलीघर को बन्ने में 250 मिलियन रियाल खर्च होंगे.
यह बात सबको वाज़ेह है की सऊदी हुकूमत के पास अपने खुद के कोई परमाणु प्रतिष्ठान नहीं हैं , जिसके बाद सऊदी ने अपने देश में परमाणु प्रतिष्ठान के निर्माण के उद्द्येश से फ्रांस, रूस और दक्षिण कोरिया से समझौते किये हैं.
Web-Title: SouthKoria prepare to set up nuclear plant of Saudi
Key-Words: Saudi, South Koria, Nuclear power plant, France, Russia
विज्ञापन