दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्यून हाइ बताया कि उत्तर कोरिया को यह याद दिलाने के लिए कि परमाणु महत्वाकांक्षा से केवल उसके ‘पतन’ को गति मिलेगी, दक्षिण कोरिया अनिर्दिष्ट, मजबूत और अधिक प्रभावी कदम उठाएगा।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने मंगलवार को चेतावनी दी कि उत्तर कोरिया अगर अपने परमाणु बम कार्यक्रम का त्याग नहीं करता है तो उसका पतन हो जाएगा। राष्ट्रपति पार्क ग्यून हाइ ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर संसद को संबोधित करते हुए उत्तर कोरिया में संयुक्त तौर पर चलाए जा रहे फैक्ट्री पार्क को बंद करने के अपने फैसले का बचाव किया। उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया को यह याद दिलाने के लिए कि परमाणु महत्वाकांक्षा से केवल उसके ‘पतन’ को गति मिलेगी, दक्षिण कोरिया अनिर्दिष्ट, मजबूत और अधिक प्रभावी कदम उठाएगा।
हाल ही में उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी के रॉकेट का परीक्षण किया था जिसके बाद राष्ट्रपति ने पार्क को बंद कर दिया था। सोल और वाशिंगटन इसे प्रतिबंधित बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक परीक्षण मानता है। (Jansatta)