वॉशिंगटन. यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन्स के कैंडिडेट्स की रेस में शामिल डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में एक सिख को बाहर निकाल दिया गया। सिख युवक ‘स्टॉप हेट’ बैनर के साथ ट्रम्प का विरोध कर रहा था। लोवा स्टेट के मस्कैटीन में एक स्कूल में रैली के दौरान यह घटना हुई। ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी के फ्रंट रनर हैं।

ट्रम्प ने पगड़ी पर किया कमेंट…
– ट्रम्प ने वहां बैठे एक अन्य युवक से सिख का कम्पेरिजन करते हुए कमेंट भी किया। उन्होंने कहा, “उसने तो तुम्हारे जैसी पगड़ी नहीं पहनी, क्या वो भी तुम्हारे जैसा ही करे? हालांकि ऐसा कभी नहीं होगा और होना भी नहीं चाहिए। हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे देश में सब कुछ सही रहे। ”
– ट्रम्प की पिछली रैलियां भी विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं। इससे पहले ट्रम्प ने मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।
क्या था ट्रम्प का मुस्लिम विरोधी बयान?
– ट्रम्प ने कहा था, “यूएस में मुसलमानों की एंट्री पर बैन तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक देश को यह पता न चल जाए कि आखिर यहां हो क्या रहा है।”
– ट्रम्प अमेरिका में मस्जिदों को बंद करने और मुसलमानों पर कड़ी निगरानी रखने का सुझाव भी दे चुके हैं। (दैनिक भास्कर)
– ट्रम्प अमेरिका में मस्जिदों को बंद करने और मुसलमानों पर कड़ी निगरानी रखने का सुझाव भी दे चुके हैं। (दैनिक भास्कर)
विज्ञापन