सीरिया मसलें पर आयोजित एक सम्मेलन में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने दोहरा रवैया अपनाने वालें देशों के बारें में कहा कि कुछ देश ऐसे हैं जो शांति की बात करते हैं और वहां हथियार भी भेजते हैं. ऐसे में शांति का बात करना बेमानी हैं. हालंकि पोप ने किसी भी देश का नाम नहीं लिया.
उन्होंने सीरिया की वर्तमान स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप उस व्यक्ति पर कैसे भरोसा कर सकते हैं जो एक हाथ से सहलाए और दूसरे हाथ से तमाचा मारे.
गौरतलब रहें कि सीरिया में पिछले पांच साल से चल रहे गृह युद्ध से 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और एक करोड़ से ज्यादा लोग को बेघर होना पड़ा है. रूस और ईरान सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद की मदद कर रहे हैं जबकि वहां के विद्रोही गुटों को सऊदी अरब और पश्चिमी देशों से सहायता मिल रही है.
विज्ञापन