स्कॉटिश फुटबॉल फेंस ने इजरायली टीम के खिलाफ मैच में फिलीस्तीन झंडे फहराए

ग्लासगो केल्टिक और इजराइली टीम हपोएल बियर शेवा के बीच हुए एक फुटबॉल मैच में स्कॉटिश फुटबॉल फेंस ने फिलिस्तीन की जमीन पर इजराइल के नाजायज कब्जे के खिलाफ प्रदर्शन कर फिलिस्तीनी झंडे फहराए. हालांकि प्रशासन ने पहले से विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध लगा रखा था.

पियंस लीग कप क्वालीफायर के शुरू होने से पहले ही लाखों की संख्या में फ़िलिस्तीनी समर्थक स्कॉटलैंड के लोग फ़िलिस्तीनी झंडे और चिन्ह स्टेडियम में लेकर आ गए थें.

जेरुसलम पोस्ट के अनुसार फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन तैयारी के लिए एक सप्ताह पहले भी किया गया था. जिसमे 800 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था. इस प्रदर्शन को एक फेसबुक ग्रुप के जरिये किया गया था.

फेसबुक ग्रुप के एडमिन ने फेंस से अपील कर कहा था कि लोगों को “इजरायल के रंगभेद, आबादकार उपनिवेशवाद, और फिलीस्तीनी लोगों के अनगिनत नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए और फिलिस्तीन के लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए इजराइल के खिलाफ  बायकाट, विनिवेश और प्रतिबंधों (बीडीएस) आंदोलन का समर्थन करना चाहिए

विज्ञापन