सऊदी राजकुमार मंसूर बिन मुक्करेन की यमन सीमा के नजदीक हत्या एक हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार मंसूर बिन मुक्करेन असीर प्रांत के डिप्टी गवर्नर थे. उनकी मौत के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. नहीं उनके साथ सवार अधिकारियों के बारें में कोई जानकारी है.
सऊदी राजकुमार मंसूर बिन मुक्करेन की मौत की खबर ऐसे वक्त में आई है जब एक दिन पहले ही कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कई राजकुमारों को उनके पद से हटाकर गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसके अलावा ईरान के समर्थित हुट्टी विद्रोहियों ने भी शनिवार कोरियाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था लेकिन उसे सऊदी अरब ने नष्ट कर दिया.
ऐसे में सऊदी राजकुमार की मौत शक के घेरे में आ रही है. सवाल उठ रहा है कि क्या हुट्टी विद्रोहियों ने मुक्करेन के हेलिकॉप्टर को निशाना बनाया या वे शाही घराने की सियासी चालों का शिकार हुए.
Loading...
विज्ञापन