लियोनाडरे दा विंची की पेंटिंग ‘सल्वाटोर मुंडी’ की पेंटिंग को 45.03 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड कीमत में किसी और ने नहीं बल्कि सऊदी राजकुमार ने खरीदा है. इस रहस्य का खुलासा नीलामी हाउस क्रिस्टी ने किया है.
ये पेंटिंग, यीशु मसीह का एक चित्रण है. जिसे प्रिंस बदर बिनअब्दुल्ला बिन मोहम्मद बिन फरहान अल सऊद ने खरीदी है. नीलामी में पेंटिंग के लिए अब तक की यह सर्वाधिक कीमत चुकाई गई है.
हालांकि क्रिस्टी ने पेंटिंग के खरीददार के बारे ने खुलासा करने से मना कर दिया था. क्रिस्टी ने कहा था कि यह दा विंची की एकमात्र कलाकृति है जो निजी हाथों में है.
लेकीन न्यूयॉर्क टाइम्स ने बुधवार को जब प्रतिक्रिया के लिए दबाव डाला तो अबू धाबी में खुली लोवरे की नई शाखा ने ट्वीट कर कहा कि कि पेंटिंग ‘लोवरे अबू धाबी में आ रही है.
प्रिंस बदर बिनअब्दुल्ला बिन मोहम्मद बिन फरहान अल सऊद का शाही परिवार से ज्यादा नजदीकी रिश्ता नहीं है. हालांकि वे युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के दोस्त और सहयोगी हैं.