21 जून को पुरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है, जहां अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि मिलने पर भी योग को एक मुद्दे के रूप में लिया जाता है वहीं सऊदी अरब ने योग को मान्यता दे दी है.
भारत के योग को सऊदी अरब में अधिकारिक तौर पर एक खेल के रूप में मान्यता मिल चुकी है, सऊदी अरब की ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने स्पोर्ट्स ऐक्टिविटीज के तौर पर योग सिखाने को आधिकारिक मान्यता दे दी है.
नोफ मारवाई नामक हिन्दू महिला सऊदी में योग को लेकर गयी. नोफ को सऊदी में पहली योग टीचर का दर्जा भी मिल गया है.
मारवाई का कहना है की योग और धर्म का आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है. योग को बढ़ावा देने के लिए पिछले तीन सालों अभियान चला रही हैं.
सऊदी अरब ने इस साल कुछ ऐसे चौकाने वाले फैसले लिए हैं जिनकी किसी को उम्मीद नहीं थी, जिनमे से पहला फैसला सऊदी महिलाओं को डाइविंग लाइसेंस की प्राप्ति, एअहान एक रोबो को सऊदी की नागरिकता और अब यह योग को एक खेल के रूप में पहचान मिलना.