सऊदी अरब के सबसे प्रभावी मुफ़्ती ने, सऊदी लोगों से चंदे की मांग की है।
यमन पर सऊदी अरब द्वारा द्वारा थोपे गए युद्ध के कारण इस देश के प्रमुख मुफ़्ती ने अपने अनुयाइयों और व्यापारियों से सऊदी शासन की चंदे से मदद करने की गुहार लगाई है। इस मुफ़्ती का कहना है कि जनता, सरकार की सहायता के लिए आगे आए ताकि यमन युद्ध को जारी रखा जा सके।
सऊदी मुफ़्ती शैख़ अब्दुल अज़ीज़ अश्शैख़ ने अपने अनुयाइयों से दक्षिण पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों नजरान, असीर और जीज़ान में तैनात सैनिकों के लिए चंदा इकट्ठा करने की अपील की। इस सऊदी मुफ़्ती ने चंदा देने वालों के प्रयासों को पवित्र कर्म की संज्ञा दी। उल्लेखनीय है कि यमन पर सऊदी अरब द्वारा की गई चढ़ाई के बाद से रेयाज़ को नित नए संकटों का सामना है जिनमें आर्थिक संकट सर्वोपरि है।
गौरतलब है की यमन संकट को लेकर सऊदी अरब की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है जिसे सऊदी हुकूमत छुपाने की नाकामयाब कोशिश कर चुकी है लेकिन पिछले एक वर्ष से प्रवासी मजदूरों की दयनीय हालत तथा उनकी रोकी जाने वाली सैलरी से सऊदी सरकार की आर्थिक स्थिति खुलकर दुनिया के सामने आ चुकी है.