सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने बुधवार को पत्रकार जमाल खशोगी मामले को बेहद दुखद और अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अंत में जीत न्याय की ही होगी। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान रियाद में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय निवेश कांफ्रेंस में भाग ले रहे थे।
प्रिंस सलमान ने कहा कि सभी अपराधियों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और तुर्की मिलकर काम करेंगे और मामले की हकीकत तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, ‘सभी सऊदी निवासियों के लिए यह घटना बेहद दुखद है… ऐसा नहीं होना चाहिए था अंत में न्याय होकर रहेगा।
CORRECTION: Saudi crown prince describes murder of #Khashoggi as a "repulsive incident" (official translator translated his words from Arabic into English as "heinous crime")
— AFP news agency (@AFP) October 24, 2018
उन्होंने तुर्की के आरोपों के बीच कहा है कि सऊदी के साथ उसके अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, “कई लोग इस दर्दनाक स्थिति का लाभ उठाकर सऊदी अरब और तुर्की के बीच एक दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और मैं उन्हें एक संदेश देना चाहता हूं, आप ऐसा कभी भी नहीं कर पाओगे।”
Crown Prince MBS jokes that Lebanon Prime Minister Hariri will be in Saudi Arabia for two days and he hopes there will be no rumors of his abduction. (He was abducted recently) pic.twitter.com/X6uYelmBzb
— Negar Mortazavi (@NegarMortazavi) October 24, 2018
गौरतलब है कि दो अक्टूबर को पत्रकार खशोगी इस्तांबुल के सऊदी दूतावास में गए थे, जहां उनकी ह’त्या कर दी गई थी। पहले सऊदी सरकार ने दूतावास में ह’त्या की बात से इनकार किया था, लेकिन बाद में खुद ही कहा था कि खशोगी दूतावास में हुए झगड़े में मा’रे गए थे।