
सऊदी अरब की सरकार ने देश में सिनेमा खोलने की इजाजत दे दी है. करीब तीस सालों में पहली बार सिनेमा खुलने जा रहा है.
सऊदी अरब के संस्कृति और सूचना मंत्रालय ने कहा है कि देश में व्यावसायिक सिनेमाघरों पर लगे प्रतिबंध को हटाकरवह तत्काल सिनेमाघरों को लाइसेंस जारी करना शुरू कर देगा.
ऐसे में उम्मीद है कि सऊदी में पहला सिनेमाघर मार्च 2018 तक शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि ये फैसला क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विज़न 2030 से जुड़ा है.
ध्यान रहे इससे पहले 1960 और 1970 के दशक में सऊदी अरब में सिनेमाघरों का इस्तेमाल किया जाता था. हालांकि, 1979 में ईरान में इस्लामिक क्रांति और उसी वर्ष मक्का में ग्रांड मस्जिद की घेराबंदी, सऊदी अरब की सरकार ने कई सांस्कृतिक गतिविधियों को दबाने के लिए और सलाफिस्ट का इस्तेमाल किया था.
हालांकिअक्टूबर के अंत में एक निवेशक शिखर सम्मेलन में, बिन सलमान ने सऊदी अरब में 1979 के पूर्व वाला माहौल लौटाने की बात कही है. जिसे उन्होंने इस्लाम का उदार रूप करार दिया है.