सऊदी शहजादे ने बताया तेल के बिना भी कैसे चलेगी सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था

अल अरबिया चैनल पर सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी विज़न 2030 को के विषय में पहली बार बात करते हुए कहा है कि सऊदी अरब चार साल बाद तेल से मिलने वाली आय के बिना भी अपनी अर्थव्यवस्था को सुचारू रुप से चला सकेगा. उन्होंने कहा की विज़न 2030 के लिए तीन मुख्य बिंदुओ को आधार बनाया गया हैं. पहले बिंदु में अरब और इस्लाम को अलग रखा गया हैं, दुसरे बिंदु में सऊदी अरब में निवेश को बडाना हैं. तथा तीसरा मुख्य बिंदु हज तथा उमराह की आय से हैं जिसमे हज और उमराह यात्रियों की संख्या को बड़ाने पर जोर दिया गया हैं.

विज्ञापन