सऊदी अरब में निकाह के दो घंटे के भीतर ही तलाक का मामला पेश आया हैं. जहाँ दूल्हें ने अपनी दुल्हन को शादी की एक शर्त तोड़ने पर तलाक दे दिया.
दरअसल निकाह से पहले तय हुआ था कि दुल्हन सोशल मीडिया पर खुद से जुडी हुई कोई भी तस्वीर या विडियो शेयर नहीं करेगी. इस बारें में दुल्हन के भाई ने बताया, “शादी से पहले मेरी बहन और दूल्हे के बीच यह समझौता हुआ था कि तस्वीरें या वीडियो शेयर करने के लिए वह किसी सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल नहीं करेगी.
दुल्हन के भाई के अनुसार यह बात शादी के कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल की गई थी और एक शर्त बन गई थी. लेकिन मेरी बहन ने इस शर्त का पालन नहीं किया जिसकी वजह से यह शादी टूट गई. दुल्हन के भाई ने आगे बताया कि मेरी बहन ने इस शर्त का पालन नहीं किया और स्नैपचैट पर अपनी सहेलियों को तस्वीरें भेज दीं. इस बात पर दूल्हे ने शादी तोड़ने और तलाक देने का फैसला कर लिया है.
हालांकि इस फैसले को कुछ रिश्तेदारों ने सही बताते हुए कहा कि निकाह से पहले समझोता होने के बाद दुल्हन की तरफ से समझौता तोड़ा गया हैं. जबकि कुछ का कहना हैं कि यह शर्त लगाना ही गलत था.