रूस के रक्षा मंत्री ने कहा की “रूस का सैन्य ट्रांसपोर्ट विमान मंगलवार को सीरिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सभी 32 लोगों की मौत हो गयी.” विमान में 26 पैसेंजर और 6 क्रू मेम्बर शामिल थे.
रुसी विदेश मंत्रालय ने कहा की “विमान के दुर्घटना होने के पीछे विमान में तकनीकी खराबी हो सकती है”, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा की “ट्रांसपोर्टर विमान रनवे से 500 मीटर की दूरी पर था और अभी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है.”
खलीज टाइम्स के अनुसार मास्को ने सितंबर 2015 से सीरिया में हवाई हमलों का संचालन करना शुरू कर दिया था, मालवाहक विमान एन-26 लताकिया प्रांत में रूस के हमेमिम हवाई अड्ढे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, पिछले साल अक्टूबर में होमेईमिम से उतरने की कोशिश करते हुए एक सुखोई सैन्य जेट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह दूसरी दुर्घटना है, उस समय विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 2 लोगों की मौत हुई थी.
पुतिन ने मृतकों के लिए शोक प्रकट किया और अपने चुनाव का प्रचार-प्रसार रोक दिया, रूसी प्रधान मंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने भी इस घटना पर गहरा शोक किया है.