ISIS का उदय सद्दाम हुसैन को हटाने के दौरान हुई गलतियों से हुआ: बराक ओबामा

Barack-Obama-620x400

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ISIS के उदय के लिए इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को अमेरिका द्वारा सत्ता से हटाने के दौरान अमेरिका की और से हुई गलतियों को जिम्मेदार माना हैं.

फ़्लोरीडा में आतंकवाद से मुक़ाबले के विषय में आयोजित सम्मेलन में ओबामा ने कहा कि अमरीका ने इराक़ के शासक सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाने के समय जो ग़लतियां कीं यही वजह दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन के उदय की प्रमुख वजह बनी. इसके बाद हमने 2003 में इन गलतियों को दोबारा दोहराने का संकल्प लिया.

साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान से मुकाबले पर कहा कि अमेरिका में तालिबान को ख़त्म करने की क्षमता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति जटिल है और इस देश में तीस साल से युद्ध जारी है, हम तालेबान को ख़त्म करके युद्ध नहीं रुकवा सकते.

उन्होंने कहा कि हमारे पास यह क्षमता है कि अलक़ायदा को गुप्त ठिकाने चलाने से रोकें और शांति की स्थापना के संबंध में अफ़ग़ान बलों के साथ सहयोग करें.

विज्ञापन