उरी हमले के विरोध में रजा अकादमी ने किया प्रदर्शन, आतंकियों के खिलाफ कारवाई की मांग

जम्मू कश्मीर के उरी में सेना बेस कैंप पर हुए आतंकी हमलें के विरोध में सुन्नी मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था रजा अकादमी ने मुंबई में मुख्यालय के बाहर एक विरोध प्रदर्शन कर देश के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई.

इस मौके पर रजा अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद सईद नूरी ने कहा, सेना पर हुआ ये हमला देश में आतंक के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई पर हमला हैं. हम भारतीयों के रूप में दृढ़ता से हमारे देश के साथ खड़े हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस हमले के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई की जाए.

रविवार को हुए इस हमलें में 18 भारतीय फोजियों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. इस हमलें के बाद भारत और पाक के रिश्तों में तनाव आ गया हैं.

रजा अकादमी ने हमले की आलोचना करते हुए सैनिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. साथ ही भारत सरकार से कश्मीर में स्थिति को स्थिर करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया.

विज्ञापन