विश्व की सबसे फास्ट फ़ूड रेस्तरां श्रृंखला भी नस्लीय भेदभाव करती है. लंदन में एक मुस्लिम लड़की को उसके हिजाब की वजह से रेस्तरां में प्रवेश नहीं करने दिया गया. हालांकि मामला बढ़ने पर कंपनी ने माफ़ी मांग ली है.
19 वर्षीय एक मुस्लिम लड़की ने सोशल मीडिया पर आपबीती जाहिर की. युवती ने बताया कि जब वह मेकडी के स्टोर गई, तो वहां मौजूद गार्ड ने हिजाब उतारने के लिए कहा. मना करने पर भी वह बार-बार हिजाब उतारने की जिद करता रहा.
इस पूरी की घटना को लड़की के एक दोस्त ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. ये वीडियो अब बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है .
Here is the video of the incident, occurring at McDonald's on Seven Sister's Road in Holloway, London. pic.twitter.com/07acmBYdjB
— sabrina (@south_sab) December 1, 2017
इस पूरी घटना पर मुस्लिम पब्लिक अफेयर्स कमिटी ने कंपनी से जवाब माँगा. जिस पर सफाई दी गई कि हमारी ऐसी कोई पॉलिसी नहीं हैं जिसमें हम हिजाब या अन्य कोई धार्मिक परिधान पहनकर आने वाले किसी शख्स को एंट्री देने से इनकार करें. हम सभी धर्मों के कस्टमर्स का स्वागत करते हैं और इस कस्टमर को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं.
We don’t have a policy which restricts/ prevents anyone wearing hijab or any other religious dress from coming to restaurants. We welcome customers of all faiths & apologise to the customer as this situation shouldn’t have happened
— McDonald's UK (@McDonaldsUK) December 1, 2017