क़तर ने विश्व कप फुटबाल 2022 के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर शराब पर लगाया प्रतिबन्ध

kata1

2022 में क़तर को फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली हैं. जिसके चलते क़तर तेयारी करने में जोरो शोरो से लगा हुआ हैं.

इसी के साथ क़तर ने फीफा वर्ल्ड कप के दौरान सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध की घोषणा की हैं. पहले  ही स्टेडियम में शराब ले जाने को लेकर विवाद हो रहा था ऐसे में शराब पर पूर्ण प्रतिबन्ध क़तर का फैसला और कठोर माना जा रहा हैं.

इस्लामिक नियमों के अनुसार क़तर में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैं.  टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने कानूनों के हवाला देते हुए इन निर्णय को सही बताया हैं.

टूर्नामेंट की आयोजन समिति के आला अधिकारी हसन अल थवाडी ने कहा ,‘‘ सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर विश्व कप के दौरान अल्कोहल का सेवन नहीं होगा और यह तय है. हम स्टेडियम और उसके इर्द गिर्द अल्कोहल के सेवन के खिलाफ है.’’

विज्ञापन