कतर सरकार ने मंगलवार को 23 भारतीय कैदियों को रिहा किया हैं. इन भारतीय कैदियों को पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद रमजान की वजह से रिहा किया गया हैं. 23 भारतीय कैदियों केदियों के अलावा बंगलादेशी, नेपाली और फिलिप्पीन के केदियों को भी रिहा किया गया हैं.
पीएम मोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरूआत पर सद्भावना के तहत उठाए गए इस कदम के लिए अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के प्रति आभार व्यक्त किया। पीएम ने ट्वीट किया, विशेष महीने की शुरूआत के मौके पर सद्भावना के तहत विशेष कदम उठाया गया। कतर सरकार ने 23 कैदियों को रिहा किया, जो भारत में अपने घर लौटेंगे।
A special gesture to mark the start of a special month…the Government of Qatar releases 23 prisoners, who will return home to India.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2016
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, सद्भावना के तौर पर उठाए गए इस कदम के लिए कतर के अमीर का दिल से आभार।