तिरुवनंतपुरम। केरल में मूसलधार बारिश और बाढ़ के प्रकोप के बीच यूएई द्वारा मदद के ऐलान के बाद अब कतर मदद के लिए आगे आया है। कतर ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए 5 मिलियन डॉलर की मदद का ऐलान किया है।
कतर के पीएम अब्दुल्ला बिन नासीर बिन खलीफा अल थानी ने रविवार को ट्वीट किया कि आमिर तामिम बिन हमद अल थानी ने 5 मिलियन डॉलर की मदद आवंटित की है। थानी ने यह भी कहा कि हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
UAE and the Indian community will unite to offer relief to those affected. We have formed a committee to start immediately. We urge everyone to contribute generously towards this initiative. pic.twitter.com/7a4bHadWqa
— HH Sheikh Mohammed (@HHShkMohd) August 17, 2018
बता दें कि इससे पहले यूएई ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक कमेटी का गठन किया है। यूएई के प्रेसिडेंट शेख खलीफा ने एक नेशनल इमरजेंसी कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है, ताकि बाढ़ पीड़ितों को सहायता मुहैया कराई जा सके।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=2128374434041035&set=a.1375984275946725&type=3
यूएई के वाइस प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ट्वीट कर कहा है कि केरल के लोग हमारी सफलता में सहभागी रहे हैं और हैं। ऐसे में उनके प्रति हमारी विशेष जिम्मेदारी बनती है। इस समय बाढ़ प्रभावित लोगों कि मदद करना हमारा फर्ज है।
The state of Kerala in India is currently witnessing huge floods, the most devastating in a century. Hundreds have been killed, hundreds of thousands have been displaced. Ahead of Eid Al Adha, do not forget to extend a helping hand to our brothers in India. pic.twitter.com/cHe4CWzrpO
— HH Sheikh Mohammed (@HHShkMohd) August 17, 2018
वाइस प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा है कि हमें भारत में अपने भाईयों की मदद से पीछे नहीं हटना चाहिए। हमने एक कमेटी का गठन कर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस समय बढ़-चढ़कर केरल के लोगों की मदद करें।