क़तर संकट: तुर्की की बड़ी कार्रवाई, न्यूज एजेंसी ‘हैकिंग’ को लेकर 5 लोगों की गिरफ्तारी

क़तर की न्यूज एजेंसी की हैकिंग के चलते खाड़ी संकट पेश आया है. जिसके चलते सऊदी अरब सहित बहरीन, मिस्र, सयुंक्त अरब अमीरात ने क़तर से अपने सबंध तोड़ लिए थे.

इस सबंध में तुर्की ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों की घोषणा कानूनी मसले में कतर के वरिष्ठ अधिकारी अटार्नी जनरल अली बिन फेताइस अल-मरी ने की है.

कतर न्यूज एंजेसी में प्रकाशित मरी के बयान के मुताबिक, “पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में कतर में वकील तुर्की के अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.”

ध्यान रहे कथित तौर में क़तर की न्यूज एजेंसी से कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी का बयान जारी हुआ था जिसमे उन्होंने ईरान की तारीफ और पडोसी देशों की आलोचना की थी.

इस वीडियो को क़तर ने फर्जी करार दिया था और कहा था कि क़तर की न्यूज़ एजेंसी की वेबसाइट हैक हुई है. हालांकि सऊदी अरब और उसके समर्थक देशों ने इस दावे को खारिज कर दिया..

विज्ञापन