सऊदी अरब, बहरीन, मिस्र और यूएई द्वारा क़तर की और से सबंध बहाली के लिए बातचीत की पेशकश को ठुकरा दिए जाने के बाद अब क़तर ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) दरवाजा खटखटाया है. कतर ने सऊदी अरब सहित गल्फ पड़ोसियों द्वारा लगाए गए “अवैध घेराबंदी” की डब्ल्यूटीओ से शिकायत की है.
ऐसे में अब सऊदी अरब, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को क़तर के साथ बातचीत के लिए आगे आना होगा. अगर डब्ल्यूटीओ की सामान्य प्रक्रिया से अगर 60 दिनों के भीतर कोई हल नहीं निकला तो यह विवाद डब्ल्यूटीओ की ओर से नियुक्त एक पैनल को दे दिया जाएगा.
क़तर की और से की गई शिकायत में कहा गया कि सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन व्यापार से संबंधित कानूनों और सम्मेलनों का उल्लंघन कर रहे हैं. ध्यान रहे अरब देशों के विदेश मंत्रियों ने हाल ही में बहरीन की राजधानी मनामा में बैठक की थी.
विज्ञापन