नई दिल्ली : बिना वायदे और किसी नारे के इस राजा ने एक देश को आर्थिक कंगाली से निकालकर , रंक से राजा बना दिया. और ये करिश्मा 60 – 70 साल में नही सिर्फ 10 साल में कर के दिखाया है . मध्य एशिया का छोटा सा देश क़तर 90 के दशक में आर्थिक मंदी से गुजर रहा था लेकिन 2012 आते आते राजा हमद बिन खलीफा ने क़तर को दुनिया का सबसे आमीर देश बना दिया. भारत को सुपरपावर बनाने वाले नताओं को हामिद बिन खलीफा से प्रेरणा लेनी चाहिए.
सबसे पहले गैस रिज़र्व की खोज की , फिर ओद्योगिक शक्ति पर दिया ध्यान
2012 में क़तर की प्रति व्यक्ति आय स्विज़टेरलैंड से भी ज्यादा कर दी
हमद ने 2012 में क़तर को दुनिया का सबसे आमिर देश बना दिया. आंकड़ों के मुताबिक क़तर की प्रति व्यक्ति सालाना आय US $ 145 ,894 है जो विश्व में सर्वाधिक है. क़तर ने स्विट्ज़रलैंड और लुक्सेम्बोर्ग जैसे देशों को अमीरी के मामले में पीछे छोड़ दिया है और आज भी वो नंबर वन है. कमाल ये है कि क़तर को दुनिया का नंबर एक रहीस देश बनाकर हमद ने ६२ साल की उम्र में ही रिटायरमेंट ले लिया और गद्दी अपने 35 साल की बेटे को सौंप दी. हमद ने इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल करके कभी खुद अपनी बढ़ाई नही की, बल्कि हमेशा प्रचार और पब्लिसिटी से दूर ही रहे. प्रचार की अंधी दौड़ से गुजर रही भारतीय राजनिति को आज हमद जैसा राष्ट्र नेता की दरकार है.