रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने तेहरान और रियाज़ के मध्य तनाव की ओर संकेत करते हुए सऊदी अरब के वरिष्ठ धर्मगुरु के मृत्युदंड पर खेद प्रकट किया है। क्रिमलिन हाऊस से जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति विलादीमीर पुीतन ने 5 जनवरी को जर्मन समाचार पत्र बेल्ड से बात करते हुए शियों के वरिष्ठ धर्मगुरू शैख़ बाक़िर निम्र के मृत्यदंड पर खेद प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि ईरान और सऊदी अरब के संबंधों में उत्पन्न होने वाले संकट से सीरिया की आगामी वार्ता और अधिक कठिन हो जाएगी। विलादीमीर पुतीन ने कहा कि यदि सीरियाई जनता देश के संविधान के संशोधन की ओर क़दम बढ़ाएगी तो इस देश की जनता सीरिया के नये संविधान के आधार पर मध्यावधि, राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव आयोजित कर सकती है।
Loading...
विज्ञापन