रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम को लेकर पश्चिम विशेषकर अमेरिका की नीतियों पर करार हमला किया हैं.
पुतीन ने गुरुवार को विदेशों में तैनात रूसी कूटनयिक मिशन के अधिकारियों कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को ख़तरा बता कर पेश करने का ड्रामा अब नहीं चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि शक और कल्पनाओं के आधार पर परमाणु कार्यक्रम को ख़तरा बनाकर पेश करने का मामला समाप्त हो चुका है. उन्होंने आगे कहा ईरान के परमाणु कार्यक्रम को केवल इसलिए ख़तरा बनाकरपेश किया जा रहा था ताकि अमरीका इस बहाने यूरोप में अपने मिज़ाइल लगा सके.
उन्होंने पूर्वी यूरोप में अमरीका द्वारा मीज़ाइल सिस्टम लगाए जाने को निराशाजनक बताते हुए कहा कि रूस इसका उचित और आवश्यक उत्तर देगा.
विज्ञापन