ब्लादिमीर पुतिन की धमकी, मेरी योजना और रुसी हित के बीच में न आये कोई देश

putin_2836730b

मास्को | रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने दुनिया को चेताते हुए कहा है की कोई भी देश मेरी योजना और रुसी हित के बीच में न आये. पुतिन ने यह चेतावनी अमेरिका और यूरोपीय देशो की और इशारा करते हुए दी है. रूस यह मानता है की अमेरिका और यूरोपीय देश , उक्रेन का इस्तेमाल उसके हितो को नुक्सान पहुचाने के लिए कर रहे है. इसी वजह से पुतीन आये दिन इन देशो को धमकाते रहते है.

अपने सालाना संबोधन में बोलते हुए ब्लादिमीर पुतिन ने कहा की कुछ देश रूस के हितो को नुक्सान पहुँचाने के लिए काम कर रहे है. मैं उन देशो से कहना चाहता हूँ की रूस के हितो और मेरी योजना के बीच न आये, यह उनके लिए अच्छा नही होगा. मैं अमेरिका और अन्य किसी भी यूरोपीय देश को रूस में दखल देने नही दूंगा.

पुतिन ने सीरिया में चल रहे अभियान का जिक्र करते हुए कहा की हमारी सेना सीरिया में अच्छा काम कर रही है. हम अमेरिका के साथ दुनिया से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें हम उनका पूरा साथ देंगे. लेकिन कुछ जगहों पर हमारा मतभेद है. हम राष्ट्रपति बसर-अल- बसद की पक्ष में लड़ाई लड़ रहे है जबकि बाकी देश उनके खिलाफ.

दरसल उक्रेन ने रुसी कब्जे वाले क्रीमिया के इलाके में कुछ मिसाइल तैनात की है. उनका कहना है की हम कुछ मिसाइल का परीक्षण कर रहे है. लेकिन उक्रेन के इस कदम ने पुतिन को नाराज कर दिया. इसलिए पुतिन ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखते हुए , क्रीमिया के पास युद्धपोतो को तैनात कर दिया गया. उधर उक्रेन का आरोप है की रूस उनके मिसाइल परीक्षण कर रोकना चाहता है. यही नही हमें खबर मिली है की रूस हमारी मिसाइल को बीच में ही ध्वस्त करना चाहता है.

विज्ञापन