सोशल मीडिया पर दो फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमे पुतिन एक मीटिंग में बैठे हुए हैं तथा जिन लोगो के साथ वो मीटिंग कर रहें हैं वो उनसे लगभग 20 फुट दूर बैठे दिखाई दे रहें हैं. यह फोटो सामने आने के बाद लोगो ने कयास लगाना शुरू कर दिया है की शायद पुतिन को अपने मंत्रियों से भी डर लगने लगा है.
क्यों हुई बैठक ?
कल रूस के प्रेसिडेंट ब्लादिमीर पुतिन ने एक मीटिंग बुलाई, जिसमे इस बात पर चर्चा की गयी की पश्चिमी देशों ने जो पाबंदियां रूस पर लगायी हैं उनसे कैसे निपटें. इस बैठक में पुतिन ने कहा की रूस पर लगायी गयी इन पाबंदियों से साबित होता है की पश्चिम देश रूस को बर्बाद करना चाहतें हैं.

Putin is scared. He won’t let anyone near him, I saw a video yesterday where he turned down his usual Presidential motorcade in order to walk, seemingly out of fear he could be assassinated.
Maybe don’t start a massive fucking war and destroy your country’s economy next time. pic.twitter.com/7vwVm3clgG
— Optimus ⛩ (@SubToOptimus) February 28, 2022