ज़ायोनी न्यायालय ने इस शासन के पूर्व प्रधानमंत्री को जेल की सज़ा सुनाई है।
बैतुल मुक़द्दस में एक ज़ायोनी न्यायालय ने बुधवार को एहुद ओलमर्ट को न्यायिक प्रक्रिया में रुकावट डालने के कारण जेल की सज़ा सुनाई है। ओलमर्ट, सोमवार को जेल में समर्पण करेंगे। उन्हें इससे पहले भी आर्थिक भ्रष्टाचार के अपराध में डेढ़ साल कारावास की सज़ा सुनाई गई थी।
अधिकारियों ने इस्राईल में बढ़ते नैतिक व आर्थिक भ्रष्टाचार पर गहरी चिंता जताई है। इस्राईल के पूर्व राष्ट्रपति मूशे कात्साव, पूर्व विदेश मंत्री ज़िपी लिवनी व एवेग्डर लेबरमैन, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्लोमो बेनेज़री एेसी ज़ायोनी अधिकारी हैं जिन पर आर्थिक व नैतिक भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं
विज्ञापन