अमेरिका में काले लोगो का विरोध प्रदर्शन जारी

यूनाइटेड स्टेट में पुलिस की फायरिंग में मारे गए अश्वेत लोगो की मौत पर अमेरिका के कई शहरो में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. प्राप्त सोहना के मुताबिक विरोधज प्रदर्शन के दौरान मिनेसोटा में सड़कों को रोका गया है.

लुइजियाना के बैटन रूज में न्यू ब्लैक पैंथर पार्टी के सदस्यों की पुलिस से झड़प हुई है. साथ ही दर्जनों लगो को हिरासत में भी लिया गया, जबकि शहर के कई हिस्सों में विरोध रैलियां शांतिपूर्वक गुज़री.

स्थानीय मीडिया के मुीतबिक सैन फ्रांसिसको, न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा समेत कई जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं. वही बताया जा रहा है कि अमेरिकी शहर डैलस में अभी भी तनावपूर्ण माहौल बन हुआ है.

उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई को डैलस में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक काले व्यक्ति की गोलीबारी में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी. अमरीका में यह विरोध प्रदर्शन मिनेसोटा में फिलांडो कैस्टिल और लुइज़ियाना में एल्टन स्टरलिंग की पुलिस की गोली से मौत के बाद हो रहे हैं.

Web-Title: Protest is going on in America

Key-Words: America, Protest, Black People

विज्ञापन