उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव के पार्थिव शारीर को शनिवार को उनके गृहनगर समरकंद में सिपुर्दे खाक कर दिया गया हैं. एशिया के सबसे सत्तावादी नेताओं में से एक 78 वर्षीय इस्लाम करीमोव का निधन शुक्रवार को हो गया था.
उनके जनाजे में रूसी प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव, तजाकिस्तान के राष्ट्रपति ई रखमोन, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति जी बर्दीमुखमेदोव, किर्गिस्तान, बेलारूस और कजाखिस्तान के प्रधानमंत्री भी शामिल हुए. साथ ही पूर्व सोवियत गणराज्य के अन्य नेता भी आए जिनमें तजाकिस्तान के राष्ट्रपति ई. रखमोन, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति जी. बर्दीमुखमेदोव और किर्गिजस्तान, बेलारूस और कजाखस्तान के प्रधानमंत्री भी शामिल हैं.
उज़्बेकिस्तान के अधिकारियों ने राष्ट्रपति करीमोव के निधन पर तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी. उनके उत्तराधिकारी को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है. कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री शवकात मिर्जीयोयेव उनकी जगह ले सकते हैं.
उज्बेक कानून के मुताबिक करीमोव के बाद अब सीनेट के प्रमुख निगमातुला युलदशेव अगला चुनाव होने तक देश के राष्ट्रपति बने रहेंगे