रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनल्ड जान ट्रंप के राष्ट्रपति पद के लिए बहुमत हासिल करने के साथ अमरीका के विभिन्न शहरों में हज़ारों प्रदर्शनकारीयों ने सड़कों पर उतर कर उनका विरोध करना शुरू कर दिया हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने की घोषणा होने के बाद ही लोग रोड पर विरोध करने के लिए उतर आए हैं. बॉस्टन से लेकर लॉस एंजेलिस तक हजारों लोग रोड पर उतर आए हैं. लोगों के हाथ में ‘नॉट माई प्रेसिडेंट, नॉट टुडे’ लिखे बैनर देखे जा रहे हैं.
वहीँ मैन हटन में भी ट्रंप टावर के बाहर एक हज़ार के क़रीब लोग एकत्रित हुए और उन्होंने ट्रंप की नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया। फ़िलाडेल्फ़िया, बोलस्टन, मिसेच्यूसेट्स, टेकसास, वाशिंग्टन डीसी, ओरीगन, केलीफ़ोर्निया, सैन फ्रान्सिस्को, लास एंजेलस, ओकलैंड तथा अन्य राज्यों में भी प्रदर्शन हुए.
Hillary Clinton supporter on the anti-Trump protests: "This is not helping" https://t.co/oZz0jUmo8i https://t.co/75x7tA5hoY
— CNN (@CNN) November 10, 2016
गौरतलब रहें कि ट्रंप ने चुनावी अभियान के दौरान अपने भाषणों में मुसलमानों, हिस्पानियाई मूल के लोगों तथा अन्य अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बातें की थीं. जिसके कारण लोगों ट्रंप को राष्ट्रपति मानने से इंकार कर रहे हैं.