अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गाली देकर विवादों में आयें फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतरते ने एक बार फिर ओबामा के खिलाफ अभद्र बयानबाजी की.
अमेरिका द्वारा फिलीपींस को हथियारों की बिक्री किये जाने से इंकार करने पर तिलमिलाए हुए राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतरते ने कहा कि वह अमेरिका के साथ संबंध समाप्त कर देंगे.
दुर्तेते ने मनीला में कहा, ‘मैं अपनी विदेश नीति में बदलाव करूंगा. हम सही समय पर अमेरिका के साथ संबंध समाप्त कर देंगे और इसके बजाए रूस या चीन के साथ संबंधों को आगे बढ़ाएंगे.’ रॉड्रिगो ने कहा कि अमेरिका हमें मिसाइल और कुछ अन्य हथियार नहीं बेचना चाहता है, लेकिन रूस और चीन हमे आसानी से हथियार देने के लिए राजी है.
उन्होंने अपने टेलीविजन भाषण में ओबामा को संबोधित करते हुए कहा, अगर तुम हथियार बेचना नहीं चाहते हो तो मैं रूस जाऊंगा. मैं अपने जनरलों को रूस भेजूंगा और रूस ने कहा कि चिन्ता मत करो हमारे पास वो सब कुछ है जो तुम्हें चाहिए. हम तुम्हें हर चीज देंगे. वहीं चीन की ओर से कहा कि आओ और साइन करो, हर एक चीज भेज दी जाएगी.