अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति ने मंगलवार शाम को दुनिया भर के मुसलमानों को शब-ए-बरात की मुबारकबाद पेश की।
उन्होने ट्वीट कर कहा,”मैं इस धन्य रात की कामना करता हूं, जो अल्लाह की दया, अनुग्रह और करुणा से तुर्की राष्ट्र, इस्लामी दुनिया और पूरी मानवता के लिए अच्छाई लाती है।” एर्दोआन ने पवित्र कुरान की सूरह अद-दुखन की चौथी आयात का भी हवाला दिया।”
Rahmet-i Rahmanın kâinatı kapladığı, Ramazan-ı Şerif’in müjdelendiği Berat Gecesi’nin, Milletimiz, İslam alemi ve tüm insanlık için hayırlara vesile olmasını Rabbimden niyaz ediyorum.
Gecemiz mübarek olsun. pic.twitter.com/sTzKzEZslc
— Recep Tayyip Erdoğan (@RTErdogan) April 7, 2020
इस्लामिक कैलेंडर के आठवें महीने शाबान के 14 वें और 15 वें दिन के बीच होने वाली रात को मुसलमानों द्वारा मनाई जाने वाली एक पवित्र रात है। इसे उस रात को इस रूप में माना जाता है कि आने वाले वर्ष के लिए लोगों की किस्मत का फैसला होता है और जब अल्लाह पापियों को माफ करने के लिए चुन सकता है।
भारत में मुस्लिम उलेमाओं ने की घरों पर इबादत की अपील
कोरोना वायरस महामारी के चलते मुस्लिम उलेमाओं ने अपील की है कि लोग बुधवार रात शब-ए-बारात के मौके पर दुआ के लिए कब्रिस्तान नहीं जाएं और घर पर रहकर ही इबादत और दुआ करें।