पोप फ्रांसिस को मुस्लिम समुदाय ने दिया मस्जिद आने का न्यौता

Pope Invited To Visit Romes Mosque

Pope Invited To Visit Romes Mosque

वेटिकन सिटी
इटली के मुस्लिम समुदाय ने पोप फ्रांसिस को रोम स्थित मस्जिद में आने का निमंत्रण दिया। कुछ ही दिन पूर्व पोप ने इटली की राजधानी में एक यहूदी धार्मिक स्थल जाकर सम्मान प्रदर्शित किया था। अपने इस कदम को उन्होंने दोस्ती के प्रतीक के रूप में कहा था। वेटिकन की तरफ से जारी बयान में भी इसकी पुष्टि की गई है।

वेटिकन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि बुधवार को पोप से मिलने आए थे। उन्होंने मस्जिद आने का निमंत्रण दिया और कुछ समय पोप फ्रांसिस के साथ अकेले में बिताया। अभी तक कोई तिथि निश्चित नहीं हुई है वहीं इटैलियन इस्लामिक कम्युनिटी ने टीवी चैनल को दिए बयान में कहा कि पोप के मस्जिद आने की संभावित तिथि अभी 27 जनवरी मानी जा रही है।

इससे पहले पोप फ्रांसिस अपनी विदेश यात्राओं के दौरान कई मुस्लिम घरों में जा चुके हैं। इंस्ताबुल, जेरूसलम और पिछले दिनों अफ्रीका यात्रा के दौरान स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ पोप ने काफी वक्त बिताया था।

विज्ञापन