ईसाईयों के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस इस वर्ष पाकिस्तान की यात्रा करेंगे. पीटीआई के मुताबिक यह पोप की किसी इस्लामी देश की पहली यात्रा होगी.
पाक मीडिया के अनुसार पिछले महीने पाकिस्तान के दो मंत्री कामरान माइकल और सरदार यूसुफ ने वेटिकन में पोप से मुलाकात कर उन्हें नवाज शरीफ की ओर से पाकिस्तान आने का निमन्त्रण दिया था.
पाकिस्तान के धार्मिक मंत्रालय ने जानकारी दी है, ‘पोप ने हमारे निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और जल्द ही विचार-विमर्श के बाद यात्रा की तारीख तय की जाएगी.’
अधिकारियों के मुताबिक अपनी इस यात्रा पर पोप प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन से मुलाकात करेंगे. साथ ही वह देश के अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के साथ भी व्यापक बातचीत करेंगे.
English Summary
Christians biggest religious leader Pope Francis will visit Pakistan this year. According to PTI, this the first visit to a Muslim country by pope.