फ़िलीपीन्स की फौज ने “बूटिंग” और “मींदाणो” शहर को आतंकियों के चुंगल से आज़ाद कराया

filip

शनिवार को  फ़िलीपीन्स की फौज ने “बूटिंग” और “मींदाणो” शहर को आतंकियों के चुंगल से आज़ाद करा लिया हैं.

दरअसल 200 से 300 आतंकियों ने इन दोनों शहरों पर कब्ज़ा कर लिया था जिसकी वजह से इन शहरों के 16000 निवासियों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था।

फिलीपीन्स के फौज ने बयान जारी कर के कहा कि इन दोनों शहरों को “मौते” आतंकियों के चुंगल से आज़ाद करवा लिया गया है। इस आतंकी संगठन “मौते” के इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से रिश्ते हैं।

सोमवार की सुबह फिलीपीन्स की फौजों ने इन शहरों में घुस के अभियान चलाया और शाम तक उन्होंने आतंकियों के झंडे को उखाड़ फेंक कर दोबारा से फिलीपीन्स देश का झंडा लहरा दिया।

विज्ञापन