
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के एकबार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं। पठानकोट हमले के बाद सबूतों के आधार पर पाकिस्तान पर कार्रवाई करने दबाव पर जनरल मुशर्रफ ने कहा है कि पाकिस्तान कोई छोटा देश नहीं है, इसलिए भारत, पाकिस्तान पर सबूतों के आधार पर कार्रवाई का दबाव न बनाए।
मुशर्रफ ने आगे कहा कि भारत-पाक में सचिव स्तर की बातचीत हो रही है, तो उसको होने दें। मुशर्रफ ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। मुशर्रफ ने कहा पाकिस्तान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रवैया दोस्ताना नहीं है।
करगिल हमले को अंजाम देकर भारत की पीठ में छुरा घोंप चुके मुशर्रफ के बिगड़े बोल पहली बार नहीं सुनाई दे रहे हैं। मुशर्रफ का भारत विरोधी राग समय समय पर जाहिर होता रहा है। इससे पहले वह भारत को पाकिस्तान की परमाणु शक्ति की याद दिलाने से भी नहीं चूके हैं। साभार: ibnlive