
सयुंक्त राष्ट्र की महासभा में मुंह की खाने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिलिस्तीन को आर्थिक मदद रोके जाने की धमकी दी है.
ट्रम्प की इस धमकी का जवाब देते हुए फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि बैतुल मुक़द्दस (यरूशलम) इज़ नॉट फ़ॉर सेल. उन्होंने कहा कि जेरुसलम बिकाऊ नहीं है.
ध्यान रहे मंगलवार को ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, “वह फ़िलिस्तीनियों को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की वार्षिक सहायता को रोक देंगे, इसलिए कि बदले में अमरीकियों को कोई प्रशंसा या सम्मान नहीं, मिलता है.”
…peace treaty with Israel. We have taken Jerusalem, the toughest part of the negotiation, off the table, but Israel, for that, would have had to pay more. But with the Palestinians no longer willing to talk peace, why should we make any of these massive future payments to them?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 2, 2018
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, “यहां तक कि वे इस्राईल के साथ एक स्थायी शांति संधि के बारे में बातचीत भी नहीं करना चाहते हैं, फ़िलिस्तीनी अब शांति वार्ता में कोई रूची नहीं रखते हैं, इसलिए हम उन्हें क्यों इतनी बड़ी राशि का भुगतान करें?”
बुधवार को महमूद अब्बास के प्रवक्ता नबील अबू रुदैयना ने एएफ़पी से बात करते हुए कहा, यरूशलम ब्रिक्री के लिए नहीं है, न ही सोने के बदले और न ही चांदी के बदले. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन अगर शांति में कोई दिलचस्पी रखता है तो उसे अपना यह फ़ैसला वापस लेना होगा.