- Advertisement -
इजराइल द्वारा फिलिस्तीनी जमीन पर बसाई गई अवैध बस्तियों में बसाए गए ज़ायोनियों ने एक बार फिर मस्जिदुल अक़्सा पर हमला किया हैं. ये हमला ज़ायोनी सैनिकों के संरक्षण में किया गया हैं.
फ़िलिस्तीन इन्फ़ॉर्मेशन सेंटर के अनुसार, ज़ायोनी सैनिकों के संरक्षण में मस्जिदुल अक़्सा की एक बार फिर से बेअदबी की गई हैं. रविवार को इसरायली चरमपंथी बाबुल मुग़ारेबा गेट से इस पवित्र स्थल में घुस गए.
इसके अलावा ज़ायोनी पुलिस ने मस्जिदुल अक़्सा की देखभाल करने वाले कर्मचारी लुई अबू सअद को गिरफ़्तार कर लिया.
गौरतलब रहें कि अवैध बस्तियों में बसाए गए ज़ायोनी, आए दिन मस्जिदुल अक़्सा पर हमला और फ़िलिस्तीनी जवानों से मारपीट करते हैं. इसके अलावा चरमपंथी यहूदी संगठनों व गुटों के उकसावे पर मस्जिदुल अक़्सा पर ज़ायोनियों के हमले बढ़ गए हैं.
- Advertisement -