तुर्की के प्रधान मंत्री बिन अली येल्द्रम ने फ़िलिस्तीन को लेकर कहा कि जल्द ही दुनिया फ़िलिस्तीन को एक देश रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता देगी. जिससे हमेशा के लिए यह विवाद ख़त्म हो जाएगा.
जेरुसलम को इजरायल की राजधानी घोषित करने के अमेरिका के फैसले पर उन्होंने कहा, यह फ़ैसला व्यवहारिक नहीं हो सकता क्योंकि दुनिया के सभी देशों और ख़ास तौर पर इस्लामी देश इसके ख़िलाफ़ हैं.
तुर्की पीएम ने कहा, इस्लामी जगत, ईसाई संप्रदाय और पूरी मानवता ने फ़िलिस्तीन के विषय का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि तुर्की क्षेत्र में शांति व स्थिरता चाहता है.
ध्यान रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की 6 दिसंबर को जेरुसलम को इजरायल की राजधानी घोषित करने के चलते अमेरिका की दुनिया भर में आलोचना हुई.
21 दिसंबर को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने तुर्की-प्रायोजित संकल्प को अपनाया. जिसमें ट्रम्प के फैसले को 128-9 वोटों से खारिज कर दिया गया.
Loading...
विज्ञापन