फिलिस्तीन करेगा ब्रिटेन के खिलाफ मुक़द्दमा दायर, अरब देशों से मांगी मदद

फिलिस्तीन ब्रिटेन का खिलाफ इस्राईल को अस्तित्व प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाने को लेकर मुक़द्दमा दायर करने जा रहा हैं. जिसके लिए फिलिस्तीन ने अरब संघ से मदद की मांग की हैं. फिलिस्तीन विदेशमंत्री ने अरब संघ से मांग करते हुए कहा कि है कि वह बेल्फोर घोषणा पत्र की वजह से ब्रिटेन के खिलाफ मुक़द्दमा दायर करने में उसकी मदद करे.

फिलिस्तीनी विदेशमंत्री रियाज़ मालेकी ने कहा कि इस्राईल की अतिक्रमण की नीति जारी हैं साथ ही इजराइल फिलिस्तीन में जनसंख्या के संतुलन को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा हैं. उन्होंने ने कहा कि अब समय आ गया है कि फिलिस्तीनी सरकार का वर्ष 1967 की सीमाओं के साथ गठन हो. फिलिस्तीनी विदेशमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में मुक़द्दमा दायर किया जाएगा.

विज्ञापन