फिलिस्तीनियों की जमीन पर अवैध कब्ज़ा जमा कर शासन कर रही इजराइल हुकूमत ने एक बार फिर से फिलिस्तीनियों पर जुल्म करते हुए उनके धार्मिक आस्था को निशाना बनाया हैं.
इजराइल की मंत्रीमण्डल ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की मस्जिदों से अज़ान पर प्रतिबंध के प्रस्ताव को पारित किया हैं. हाल ही में इजराइल की एक अदालत ने रविवार को फिलिस्तीन की मस्जिदों में अज़ान पर प्रतिबंध का प्रस्ताव पारित किया है.
अज़ान पर प्रतिबंध लगाने का कारण बताते हुए इसरायली शासन ने इसके पीछे अज़ान की आवाज़ दूसरों के लिए परेशानी का कारण बताया. और इस परेशानी को ख़त्म करने के लिए यह प्रस्ताव पारित किया गया.
हाल ही में ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने कहा था कि ज़ायोनी शासन एेसा शासन है जो सभी धर्मों की आज़ादी का सम्मान करता है. ऐसे में ये प्रस्ताव उनके बयान पर सवालिया निशान लगाता हैं.
विज्ञापन