
इजराइल अवैध कब्जें वालें फिलिस्तीन में इसरायली बस्ती के निर्माण को लेकर फ़िलिस्तीनियों के घरों को नष्ट कर रहा हैं. लेकिन दुनिया भर के मानवाधिकारों के ठेकेंदारों ने ख़ामोशी इख्तियार की हुई हैं.
बुधवार को पूर्वी अलक़ुद्स के एक औद्योगिक पार्क के निकट इसरायली सैनिको की निगरानी में बुलडोज़रों से फिलिस्तीनियों की कई इमारतें नष्ट की गई. स्थानीय नागरिकों के अनुसार इन घरों को ऐसे समय में गिराया गया जब घर के मालिक मौजूद नहीं थे.

पिछले एक हफ़्ते के दौरान इसरायल ने पूर्वी अलक़ुद्स में 40 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनियों के घरों पर बुलडोजर चड़ाया हैं. ज़ायोनी मानवाधिकार गुट बेतस्लेम के अनुसार, पिछले 12 साल में लगभग 579 घर ध्वस्त किए गए जिसके कारण 2218 फ़िलिस्तीनी बेघर हुए.
विज्ञापन