फिलिस्तीन की 17 वर्षीय लड़की अफाफ राईद ने 25 देशो के 7.4 मिलियन विद्यार्थियों को हराकर अरब रीडिंग चैलेंज जीता है.
صاحب السمو الشيخ محمد بن راشد آل مكتوم يكّرم الفائزة بلقب بطل #تحدي_القراءة_العربي 2017 عفاف رائد شريف من فلسطين@HHShkMohd@ArabReading pic.twitter.com/4i9PoC7eUu
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) October 18, 2017
अफाफ राईद को एक भव्य समारोह के दौरान दुबई के ओपेरा हाउस में ताज पहनाया गया और Dh550,000(लगभग 97 लाख रूपये) पुरुस्कृत राशी दी गयी तथा $100,000 उसकी शिक्षा के लिए उसकी यूनिवर्सिटी को व $50,000 उसके परिवार को उसका प्रोत्साहन बढाने के लिए दिए गए.
दूसरा स्थान मिस्र के शरीफ सईद और तीसरा स्थान के विजेता UA के हफ्सा अल्धान्हानी हैं.
अफाफ राईद ने जजिंग पेनल को बताया की “आप एक फिलिस्तीनी लड़की से पूछते हैं की मैंने क्यों पढ़ाई की? आपको पूछना चाहती हूँ की मुझे क्यों नहीं पढना चाहिए था?, मैं एक विद्वान बनना चाहती हूँ क्योंकी शब्दों के ही माध्यम से हम समाज की समस्याओं का निवारण कर सकने में सक्षम हैं”.
शीर्ष 20 को भी सम्मानित किया गया, अफाफ राईद ने टॉप के 16 में भाग लिया जिसमे जूरी ने प्रतिभागियों को पाठ की समझ और अरबी में सही ढंग से संवाद करने की क्षमता के आधार पर नामांकित किया.
2016 में इस प्रतियोगिता ने 3.59 मिलियन बच्चो को ही आकर्षित किया था तो इस साल इस प्रतियोगिता में 25 देशों की 41,000 स्कूलों के 75000 सुपरवाइजर के साथ 7.4 मिलियन बच्चों ने प्रतिभाग किया.
अरब रीडिंग चैलेंज 2017 में-
25 देशों के 7 मिलियन प्रतिभागियों ने चुनौती में भाग लिया था.
200 मिलियन से अधिक पुस्तक सामूहिक रूप से पढ़े गए.
40,000 से अधिक स्कूलों और 75,000 सुपरवाइजर ने चुनौती में भाग लिया.
विजेता को 16 फाइनलिस्ट में चुना गया.
विजेता स्कूल को 6 विशिष्ट स्कूलों में चुना गया.
Dh11 मिलियन सभी श्रेणी के लिए पुरस्कार राशी थी, जिसमे सर्वश्रेष्ठ स्कूल के लिए $ 1 मिलियन और चैलेंज विजेता के लिए 150,000 डॉलर थे.